Kolkata Doctor Case: सारा देश इस वक्त रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मना रहे है लेकिन इस बीच तमाम आंखे नम दिखाई दे रही हैं वजह है कोलकाता कांड (Protest on Raksha bandhan)। जहां आरजी मेडिकल कॉलेज (RG kar medical college) में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी जान ले ली। इस मौके पर तमाम महिला डॉक्टर (Mumbai doctor protest) अपने लिए सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाती नजर आ रही हाँ और इसके लिए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। तो वहीं दिल्ली में भी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सामने सड़क पर मुफ्त ओपीडी (Delhi free OPD) लगाई है।
#KolkataDoctorCase #Rakshabandhan #Mumbaidoctorprptest #DelhiFreeOPD #MinistryofHealth #kolkatacaseupdate #Doctorsafety
~HT.178~PR.85~ED.106~GR.125~